Membership Fee - 501 /-
Core Membership - 1100 /- (Display name & Photo in Website)
Super core Membership - 5100 /- (With Designation)
Gold Membership - 11000 /- (With many more benefits)
We are taking this fee as a donation to help & execute our future activities for the society.
Bank Detail -
NAME : HELPING CORPS FOUNDATION
AC. NO : 120025698457
IFSC : CNRB0004900
BANK : CANARA BANK
सदस्यता घोषणा पत्र
मैं, हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण करते हुए यह घोषणा करता/करती हूँ कि:
- मैं संस्था के उद्देश्यों, आदर्शों और मूल्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं प्रतिबद्धता रखता/रखती हूँ।
- मैं समाज कल्याण और मानवाधिकारों की रक्षा हेतु अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार कार्य करने का वचन देता/देती हूँ।
मैं निम्नलिखित बातों को स्वीकार करता/करती हूँ:
- संस्था के संविधान, नियमों एवं विनियमों का पूर्णतः पालन करूँगा/करूँगी।
- संस्था के हितों के विरुद्ध कोई भी गतिविधि नहीं करूँगा/करूँगी।
- यदि मेरी कोई गतिविधि संस्था के हितों के विरुद्ध पाई जाती है, तो मेरी सदस्यता बिना किसी पूर्व सूचना के तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा सकती है।
मैं यह भी समझता/समझती हूँ कि:
- मेरी सभी व्यक्तिगत गतिविधियों की जिम्मेदारी मेरी स्वयं की होगी।
- संस्था मेरी किसी भी व्यक्तिगत गतिविधि के लिए उत्तरदायी नहीं होगी।
मैं इस घोषणा को पूर्ण रूप से स्वीकार करते हुए, स्वेच्छा से हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण करता/करती हूँ।